Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामविलास पासवान ने पूर्व डिप्टी PM जगजीवन राम को ‘प्रधानमंत्री’ बता दिया

रामविलास पासवान ने पूर्व डिप्टी PM जगजीवन राम को ‘प्रधानमंत्री’ बता दिया

आज पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने जगजीवन राम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी क्रम में रामविलास पासवान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाही लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी भूल को अंजाम दे दिया.

Advertisement
  • July 6, 2017 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने जगजीवन राम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी क्रम में रामविलास पासवान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाही लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी भूल को अंजाम दे दिया.
 
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्विटर के जरिए जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस दौरान उन्होंने गलत ट्वीट करते हुए जगजीवन राम को पूर्व उप प्रधानमंत्री की जगह पूर्व प्रधानमंत्री बता दिया.
 
हालांकि जगजीवन राम दो बार प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए थे लेकिन उन्होंने कभी भारत के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार नहीं संभाला. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी इस गलती का जमकर जवाब दिया गया.

Tags

Advertisement