नई दिल्ली: जब सवाल बच्चे की जिंदगी से जुड़ा हो तो फिर एक मां-बाप से बेहतर ये बात कौन समझ सकता है. सवाल ये भी है कि आप अपने बच्चे को बनाना क्या चाहते हैं ? अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जैसी मां-बाप की सोच होती है बच्चे उसी तरह के होते हैं. लेकिन कभी ये सोच जानलेवा भी हो जाती है.
शादी का जलसा है. एक शख्स पहले पिस्टल से हवा में फायरिंग करता है. उसके बाद ये देखिए पिस्टल में गोली फिर लोड करता है. इधर शादी में शरीक लोग अपने-अपने मशगूल हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी जलसे में आए हैं. बच्चे कौतुहलवश इधर-उधर देख रहे हैं लेकिन इतनी ही देर में पिस्टल 2 साल के मासूम के हाथ में आ जाती है. 2 साल का मासूम ठीक से पिस्टल को संभाल भी नहीं पाता.
पिस्टल लेकर खुलेआम फायरिंग करने वाला एक बिगड़ैल बाप पिस्टल से फायरिंग करने के बाद पास खड़े अपने 2 साल के बच्चे की हाथ में पिस्टल थमा देता है. करीब 3 सेकंड बाद ही पिस्टल को लोड कर बच्चे की हाथ में थमाने वाला बिगड़ैल बाप कितना बड़ा लापरवाह है वो पता चलता है. बच्चे के हाथ में पिस्टल और बाप कहीं और देख रहा है. बच्चा पिस्टल लेकर इधर-उधर हिलता-डुलता है और इतने में एकदम से गोली चल जाती है.
वीडियो में देखें पूरा शो…