Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने भारत से नहीं जुड़ा था सिक्किम: CM चामलिंग

चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने भारत से नहीं जुड़ा था सिक्किम: CM चामलिंग

बीजेपी की अगुवाई वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता और सिक्किम से सीएम पवन चामलिंग ने कहा है कि चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए सिक्किम ने भारत में विलय नहीं किया था.

Advertisement
  • July 6, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गंगटोक. बीजेपी की अगुवाई वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक एलायंस के नेता और सिक्किम से सीएम पवन चामलिंग ने कहा है कि चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए सिक्किम ने भारत में विलय नहीं किया था.
 
चामलिंग ने गंगटोक में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखालैंड आंदोलन की वजह से सिक्किम को पिछले 30 साल में 60 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है क्योंकि बंगाल में रह-रहकर ये आंदोलन भड़कता रहता है और हर बार सिक्किम को भारत से जोड़ने वाले सड़क एनएच 10 को ब्लॉक कर देते हैं.
 
 
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने 15 जून से एनएच 10 को जाम कर रखा है जिससे सिक्किम पर गहरा असर पड़ा है. सिक्किम भारत का 25वां राज्य है और ये 1975 में भारत में शामिल हुआ था.
 
चामलिंग ने कहा, “नाथू ला सीमा के पास युद्ध हो सकता है. वहां तनाव है. हम नीचे से (सिलीगुरी) भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि वो अनाज और पेट्रोल-डीजल सिक्किम नहीं आने देंगे. सिलीगुरी में हमारे लोगों को तंग किया जा रहा है. हमारा सामान रोका जा रहा है. “
 
 
चामलिंग ने कहा कि एनएच 10 सिक्किम की जीवनरेखा है और 30 साल से गोरखालैंड आंदोलन के कारण यही इसकी कमजोरी है. इसकी वजह से हमें 60 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. इस बंद की वजह से टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं, होटल खाली हैं, गाड़ियां और उससे जुड़े लोग बेकार पड़े हैं.

Tags

Advertisement