भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर चंपत होने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सुनवाई दो महीने के लिये टाल दी है. आज विजय माल्या कोर्ट में पेश हुए, मगर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 सितंबर मुकर्रर की है.
Next hearing in Vijay Mallya’s extradition case to be held on 14th September at 2 pm, in London pic.twitter.com/qo9L5TXrlQ
— ANI (@ANI_news) July 6, 2017