Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांवड़िए के भेष में हमला कर सकते हैं आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया हाई अलर्ट

कांवड़िए के भेष में हमला कर सकते हैं आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया हाई अलर्ट

कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, भगवा कपड़े पहनकर आतंकी कांवड़ यात्रा में घुस सकते हैं और हमला कर सकते हैं

Advertisement
  • July 6, 2017 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. ये अलर्ट दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, भगवा कपड़े पहनकर आतंकी कांवड़ यात्रा में घुस सकते हैं और हमला कर सकते हैं. राज्यों से कांवड़ यात्रा की सुरक्षा कड़ी करने को कहा गया है.
 
खुफिया एजेंसियों के अनुसार, आतंकी कांवड़ियों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा सकते हैं. इसीलिए कांवड़ यात्रा के रूट पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. 9 जुलाई से यात्रा की शुरूआत हो जाएगी, इसको देखते हुए पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने सभी पहलुओं को देखते हुए तैयारी में जुट गए हैं.
 
 
यूपी एडिशनल डीजीपी आनंद कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ पूरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन दिल्ली-एनसीआर के आसपास कांवड़ यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस सुचना ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है.
 
 
पुलिस ने कांवड़ के मेला क्षेत्र हरिद्वार समेत समूचे कांवड़ मार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर सतर्कता बढ़ा दी है. बता दें कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त देशभर से उत्तराखंड़ में आते हैं और दर्शन करते हैं. कांवड़ यात्री हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर ऋषिकेश में ‌स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव को जल चढ़ाते हैं. 

Tags

Advertisement