नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज देश भर में किसानों की आत्महत्या के मामले में सुनवाई जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि किसान की आत्महत्या के बाद मुआवजा देना समस्या का हल नही है, सरकार को लोन के प्रभाव को कम करने की जरूरत है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा आप सही दिशा में काम कर रहे है लेकिन किसानों के आत्म हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है. इस दिशा में काम करने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है आप उठाइये. आप इस दिशा में काम करना चाहते है लेकिन क्या करना चाहते है ये बताइये और कैसे. अब आपको पेपर के काम से बाहर निकल कर योजना को लागू करने की जरूरत है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, किसानों की खुदकुशी और उनकी फसल के बीमे को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में क्या योजनाएं हैं?
दरअसल एक जनहित याचिका में गुजरात में किसानों की खुदकुशी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को भी लागू नहीं किया जा रहा है.