Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अचल कुमार ज्योति बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रहण किया पदभार

अचल कुमार ज्योति बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रहण किया पदभार

गुजरात कैडर के आईएएस अचल कुमार ज्योति ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है. ज्योति ने डॉ नसीम जैदी की जगह ली है.

Advertisement
  • July 6, 2017 6:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गुजरात कैडर के आईएएस अचल कुमार ज्योति ने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है. ज्योति ने डॉ नसीम जैदी की जगह ली है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ज्योति की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी थी. केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वरिष्ठ आयुक्त एके ज्योति का नाम अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की मंज़ूरी को भेजा था. राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश पर दस्तखत कर दिए हैं.
 
ज्योति (64) का 40 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रहा है. वह 2010 में गुजरात के मुख्य सचिव बनाए गए थे. जनवरी, 2013 में वह इस पद से रिटायर हुए थे. बता दें कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे. तीन सदस्यों वाले चुनाव आयोग में उनकी नियुक्ति 13 मई 2015 को हुई थी. 
 
जनवरी 2013 में ज्योति का रिटायरमेंट हो गया था. रिटायरमेंट के वक्त वो 62 वर्ष के थे. नियम के अनुसार चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 साल का होता है, या फिर 65 साल की उम्र तक वो चुनाव आयुक्त रह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अचल ज्योति राज्य के मुख्य सचिव हुआ करते थे.

Tags

Advertisement