Advertisement

J&K : पुलवामा से जवान AK-47 और तीन मैगजीन लेकर फरार

जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप से टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान हथियारों के साथ फरार हो गया है. जवान का नाम जहूर अहमद ठोकर बताया जा रहा है,

Advertisement
  • July 6, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप से टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान हथियारों के साथ फरार हो गया है. जवान का नाम जहूर अहमद ठोकर बताया जा रहा है, जोकि कश्मीर में पुलवामा का रहने वाला है. टेरिटोरियल आर्मी सूत्रों के अनुसार वो एके-47 और करीब तीन मैगजीन लेकर रफू चक्कर हुआ है.
 
सैन्य सूत्रों के मुताबिक जबूर अहमद ठाकोर 173 टेरिटोरियल आर्मी रेजिमेंट के इंजीनियरिंग विंग में तैनात था, जो बारामुला जिले के गांटमुला से फरार है. ठाकोर पुलवामा का रहने वाला है. उसकी तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है.
 
जानकारी के मुताबिक जवान जहूर ठाकुर बुधवार देर रात से लापता है. सुरक्षाबलों को अभी तक जवान के लापता होने के कारण का पता नहीं चला है. लापता जवान की तलाश में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जवान की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी लगातार संपर्क में है
 
 बता दें कि इससे पहले भी घाटी में जम्मू कश्मीर में पुलिस के जवानों के द्वारा हथियार लेकर फरार होने के मामले सामने आए हैं. मई महीने में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कॉन्स्टेबल चार रायफल लेकर फरार हो गया था.

Tags

Advertisement