नई दिल्ली : आप भी अगर रेलवे से सफर करते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, पिछले साल नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज पर छूट देने का ऐलाना किया था.
बता दें कि बुकिंग करने पर 20 से 40 रुपए तक सर्विस चार्ज लिया जाता है, सरकार ने इस छूट को 23 नवंबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक छूट देने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में सरकार ने इस छूट को बढ़ा कर 30 जून कर दिया था, एक बार फिर सरकार ने इस छूट को बढ़ाकर सिंतबर के आखिरी तक जारी रखने का ऐलान किया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के मकसद से सराकर ने इस छूट को बढ़ाने का ऐलान किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकट बुकिंग पर फिलहाल हटाए गए सर्विस चार्ज के कारण रेलवे की टिकट बुकिंग एजेंसी आईआरसीटीसी को सालाना 500 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है, इस नुकसान से उभरने के लिए रेल मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से मदद की मांग की है.