राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 21वीं स्थापना दिवस समारोह में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग खबरों में बने रहने के लिए हम पर आरोप लगाते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
इस Cancellation deed से साफ है कि उपहार स्वरूप ज़मीन 1993 में ही वापस कर दी गई।समर्थित मीडिया को सच से क्या लेना-देना जब झूठ बिक रहा हो? pic.twitter.com/Zepy1G1gFb
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2017
सुशील मोदी बेरोज़गार है।झूठ और अफ़वाह फैलाने का ठेका उठाये हुए है।बातो मे सत्यता नहीं होती इसलिए इनकी PC में कोई वरिष्ठ BJP नेता भी नहीं आता
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2017
सुशील मोदी अगर सच्चा हिंदू धर्मी है तो मंदिर में चलकर सबूत और काग़ज़ात के साथ कहे कि अभी तथाकथित 13 एकड़ ज़मीन लालू की है BJP सांसद की नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2017
कोई आपको उपहार दे और आप लेना ना चाहे तथा वह उपहार लौटा दें। फिर भी 24 वर्ष बाद सुशील मोदी जैसे लोग झूठ की उल्टियाँ करने से बाज़ नहीं आते।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2017
सुशील मोदी अगर सच्चे धर्मी है तो बताये जिस 13 एकड़ ज़मीन का ज़िक्र वह कर रहे है क्या वह BJP सांसद रमादेवी व परिवार के नाम रेजिस्टर्ड नहीं है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2017