Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीमा पर बढ़ी हलचल, 45 दिनों में 120 बार चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ

सीमा पर बढ़ी हलचल, 45 दिनों में 120 बार चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ

भारत-चीन सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सीमा पर हलचल भी लगातार बढ़ रही है तो वहीं चीनी सैनिकों की ओर से सीमा पर घुसपैठ की वारतादें भी बढ़ती जा रही है.

Advertisement
  • July 5, 2017 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सीमा पर हलचल भी लगातार बढ़ रही है तो वहीं चीनी सैनिकों की ओर से सीमा पर घुसपैठ की वारतादें भी बढ़ती जा रही है. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 45 दिनों में पूरे भारत-चीन सीमा पर 120 बार चीनी सेना ने घुसपैठ की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पिछले साल 240 घुसपैठ चीन की तरफ से की गई थीं.
 
सूत्रों के मुताबिक चीनी घुसपैठ सबसे ज्यादा लद्दाख सेक्टर में हुई है. पिछले 45 दिनों में 100 के करीब घुसपैठ की रिपोर्ट है जबकि पिछले साल इसी इलाके में 150 के करीब घुसपैठ की रिपोर्ट है.
 
वहीं चमोली के भारत-चीन सीमा में इस साल चीन के चार हवाई जहाज भारत के इलाके में घुसे थे. चीनी सेना के हेलीकॉप्टर करीब 500 मीटर तक दाखिल हुए थे. सिक्किम के अलावा भी कई इलाकों में चीनी सेना घुसपैठ की वारदातों को अंजाम दे रही है. लद्दाख के प्योगेंग के पास सबसे ज्यादा चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट है.

Tags

Advertisement