फिर SC पहुंची तमिलनाडु सरकार, कहा- आदेश के बाद भी कर्नाटक नहीं दे रहा पूरा पानी

कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु सरकार ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्नाटक सरकार उसे पूरा पानी नहीं दे रही है.

Advertisement
फिर SC पहुंची तमिलनाडु सरकार, कहा- आदेश के बाद भी कर्नाटक नहीं दे रहा पूरा पानी

Admin

  • July 5, 2017 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु सरकार ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्नाटक सरकार उसे पूरा पानी नहीं दे रही है.

तमिलनाडु ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कर्नाटक को 25 दिनों में 22.25 टीएमसी पानी देना था, लेकिन तमिलनाडु को महज 16.58 टीएमसी पानी ही दिया गया जो कि 6 टीएमसी कम है. इस मामले में कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु अर्जी दाखिल करे फिर सुनवाई होगी.
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कर्नाटक सरकार को तमिलनाडु को 6 हजार क्यूसेक पानी देना होगा. इस पर कर्नाटक ने दलील दी है कि ये आदेश पिछले साल बीस सितंबर तक के लिए बस था जो कि अब खत्म हो गया है इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट को अपने आदेश में बदलाव करना होगा. तमिलनाडु का कहना है कि कर्नाटक पानी छोड़ने में आनाकानी कर रहा है.

Tags

Advertisement