Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हुआ इंडियन एयरफोर्स का विमान लापता

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हुआ इंडियन एयरफोर्स का विमान लापता

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हुआ इंडियन एयरफोर्स का विमान अरुणाचल प्रदेश के पपम जिले के सगाली के पास लापता हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में तीन क्रू मेंबर्स सवार थे.

Advertisement
  • July 5, 2017 3:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पपम : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हुआ इंडियन एयरफोर्स का विमान अरुणाचल प्रदेश के पपम जिले के सगाली के पास लापता हो गया है. इस हेलीकॉप्टर में तीन क्रू मेंबर्स सवार थे.
 
हेलीकॉप्टर का संपर्क मंगलवार की शाम 3.50 बजे टूट गया था. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी. 
 
विमान को तेज बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन में सागली और ईटानगर के बीच रोड बंद हो जाने के कारण फंसे लोगों को बचाने के काम में लगाया गया था. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने लापता विमान की तलाशी के लिए अभियान तेज कर दिया है तो वहीं गांव वालों ने भी गायब हुए हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए मदद की बात कही है.
 
इससे पहले ही ईटानगर में मंगलवार को ही मौसम खराब हो जाने की वजह से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई थी.

Tags

Advertisement