नई दिल्ली: पीएम मोदी तीन दिन की एतिहासिक दौरे पर आज इजरायल पहुंचे. इस खास मौके पर इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका खास स्वागत किया और उन्हें अपने साथ मिशमार हाशिवा स्थित डेंजीगर डेन फूल पार्क देखने पहुंचे.
यहां उन्हें फूलों की खेती के लिए इस्तेमाल की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई. वहीं इजरायल ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक फूल का नाम उनके नाम पर रखा है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कृषि मंत्री उरी एरियल भी थे.
यहां उन्हें बताया गया कि कैसे कम पानी और थोड़ी सी मिट्टी में भी फूलों की खेती की जाती है. इनमें खाद भी सीमित मात्रा में डाला जाता है. इस तरह सारी चीजों की बचत करते हुए भी बेहतरीन खेती की जा सकती है. डाजेगर फ्लावर फार्म इजरायल में फूलों की खेती करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.
ये लगभग 80 हजार वर्ग मीटर में फूलों की खेती करती है. इसकी शुरुआत 1953 में की गई थी. डानजेगर फ्लावर फार्म का शुरुआत एक छोटे से पारिवारिक कारोबार के तौर पर हुई थी जो 200 कर्मचारियों वाली एक कंपनी बन गई.
आज ये फार्म स्थानीय बाजार और 60 से अधिक देशों के लिए पौधे और कटिंग का उत्पादन करता है. इस्राइल के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, ‘तेजी से बढ़ने वाले इस्राइली गुलदाऊदी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में ‘मोदी’ रखा गया है. यह एक बढ़ती साझेदारी है.
वन टू थ्री', 'यू मी और हम', 'क्रेजी 4', 'अतिथि तुम कब जाओगे?', 'सन ऑफ…
हिंदू धर्म की कथाओं और पुराणों में गंगा नदी को पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक…
सलमान खान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान को क्लीन चिट…
मौसम विभाग ने चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के हवाले से कहा है…
तीनों महिलाओं को देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि इन्हें…
याचिकाकर्ता ने अदालत में यह दलील दी थी कि चंद्रबाबू नायडू और वाईएस जगन मोहन…