नई दिल्ली: पीएम मोदी तीन दिन की एतिहासिक दौरे पर आज इजरायल पहुंचे. इस खास मौके पर इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका खास स्वागत किया और उन्हें अपने साथ मिशमार हाशिवा स्थित डेंजीगर डेन फूल पार्क देखने पहुंचे.
यहां उन्हें फूलों की खेती के लिए इस्तेमाल की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई. वहीं इजरायल ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक फूल का नाम उनके नाम पर रखा है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कृषि मंत्री उरी एरियल भी थे.
यहां उन्हें बताया गया कि कैसे कम पानी और थोड़ी सी मिट्टी में भी फूलों की खेती की जाती है. इनमें खाद भी सीमित मात्रा में डाला जाता है. इस तरह सारी चीजों की बचत करते हुए भी बेहतरीन खेती की जा सकती है. डाजेगर फ्लावर फार्म इजरायल में फूलों की खेती करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.
ये लगभग 80 हजार वर्ग मीटर में फूलों की खेती करती है. इसकी शुरुआत 1953 में की गई थी. डानजेगर फ्लावर फार्म का शुरुआत एक छोटे से पारिवारिक कारोबार के तौर पर हुई थी जो 200 कर्मचारियों वाली एक कंपनी बन गई.
आज ये फार्म स्थानीय बाजार और 60 से अधिक देशों के लिए पौधे और कटिंग का उत्पादन करता है. इस्राइल के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, ‘तेजी से बढ़ने वाले इस्राइली गुलदाऊदी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में ‘मोदी’ रखा गया है. यह एक बढ़ती साझेदारी है.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…