Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला खुदकुशी के इरादे से पटरी पर कूदी लेकिन हुआ कुछ हैरान कर देने वाला

महिला खुदकुशी के इरादे से पटरी पर कूदी लेकिन हुआ कुछ हैरान कर देने वाला

ज़िंदगी ज़रूरी है' में आज उन ख़बरों की पड़ताल और उन तस्वीरों का सच जो हमें ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर ऐसी ख़बरें और ऐसी तस्वीरें आती ही क्यों हैं ? छोटी-मोटी बातों पर लोग अपनी जान देने पर क्यों आमादा हैं . सबसे पहली तस्वीर सबसे नई है.

Advertisement
  • July 4, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ‘ज़िंदगी ज़रूरी है’ में आज उन ख़बरों की पड़ताल और उन तस्वीरों का सच जो हमें ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर ऐसी ख़बरें और ऐसी तस्वीरें आती ही क्यों हैं ? छोटी-मोटी बातों पर लोग अपनी जान देने पर क्यों आमादा हैं . सबसे पहली तस्वीर सबसे नई है.
 
आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर तेजी से चली आ रही ट्रेन के सामने एक महिला कूद जाती है. 23 जून को सुबह 10 बजकर 19 मिनट की ये तस्वीर दिल दहला देने वाली है . प्लेटफॉर्म पर खड़े सब लोग गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन यहां देखिए जैसे-जैसे लोकल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही है लोग पटरी से दूर हट रहे हैं लेकिन यहां खड़ी ये महिला गाड़ी की ओर बढ़ती ही जा रही है.
 
पहले प्लेटफॉर्म बिल्कुल खाली रहता है फिर गाड़ी को आती देख लोग साइड हो गए लेकिन एक महिला तो बिल्कुल यहां तक पहुंच गई.अब एकाएक सबकी नज़र इस महिला पर टिक गई. एकाएक लोगों की सांसें अटक गईं और देखते-देखते महिला तेजी से आ रही लोकल के सामने कूद जाती है.
 
बता दें कि सफेद कुर्ता पहने एक शख्स हाथ से इशारा भी करता है कि हटो वहां से तभी ये महिला पटरी पर कूद जाती है .एक बार फिर देखिए यहां घड़ी में सुबह 10 बजकर 19 मिनट 46 सेकंड हो रहे हैं. जैसे-जैसे गाड़ी करीब आती है  ये महिला गाड़ी की ओर बढ़ जाती है. सिर्फ 8 सेकंड बाद 10 बजकर 19 मिनट 54 सेकंड पर सीधे गाड़ी के सामने पटरी पर कूद जाती है.
 
इसके बाद पूरी की पूरी ट्रेन इस महिला के ऊपर से गुजर जाती है. लेकिन बिना देरी किए आपको बता दें पटरी पर खुदकुशी के इऱादे से कूदने वाली ये महिला बिल्कुल सही सलामत है. दरअसल इस महिला के कूदने में ही इसके बचने का राज छिपा है. 

Tags

Advertisement