Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीन दिन के दौरे पर इजरायल पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

तीन दिन के दौरे पर इजरायल पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का विमान वेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरा. जहां पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू मौजूद थे.

Advertisement
  • July 4, 2017 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
यरुशलम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का विमान वेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरा. जहां पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खुद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू मौजूद थे. 
 
एयरपपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की शानदार तैयारी देखने को मिली.  इजरायली पीएम ने खुद गले लगकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद एयरपोर्ट पर दोनों देश का राष्ट्रगाण भी हुआ. इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
 
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर ही करीब  45 मिनट का कार्यक्रम भी होगा और इसी बीच दोनों देशों का राष्ट्रगान भी होगा. रक्षा, विज्ञान और तकनीक पर बातचीत हो सकती है. 
 
 
बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के बाद पीएम इजराइल दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान आईटी, एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में कई अहम समझौते हो सकते हैं.
 
पीएम मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू स्पेशल डिनर पर मुलाकात करेंगे. डिनर पार्टी पर दोनों नेता अकेले में मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी येरूशलम के म्यूजियम भी जाएंगे. इस म्यूजियम में सिनेगॉग की एक वैसी ही रिप्लिका है जो कोच्ची के म्यूजियम में मौजूद है.
 
बुधवार को पीएम मोदी और इजराइली पीएम नेतन्याहू इजराइल में रहने वाले भारतीयों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
 
इजराइल दौरे के दौरान पीएम मोदी टॉप कंपनी के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे. पीएम इजरायल में पढ़ाई कर रहे इंडियन स्टूडेंट्स से भी मुलाकात करेंगे.

Tags

Advertisement