GST लागू होने के बाद 22 राज्यों ने हटाए चेकपोस्ट, अब होगी 2300 करोड़ की बचत

एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है इसके बाद दिल्ली,पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र समेत कुल 22 राज्यों ने महज तीन दिन के भीतर ही अपनी सीमाओं से चेकपोस्ट को हटा दिया है.

Advertisement
GST लागू होने के बाद 22 राज्यों ने हटाए चेकपोस्ट, अब होगी 2300 करोड़ की बचत

Admin

  • July 4, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है इसके बाद दिल्ली,पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र समेत कुल 22 राज्यों ने महज तीन दिन के भीतर ही अपनी सीमाओं से चेकपोस्ट को हटा दिया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि पंजाब, असम,हिमाचल प्रदेश और कुछ पूर्वोत्तर राज्य भी इन चुंगियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

चेकपोस्ट से ऐसे हो रहा था वातावरण को नुकसान
 
क्लीयरेंस की इंतजार में ट्रकों की कतालर लग जाती थी जिस कारण प्रदूषण के कारण वातावरण को काफी क्षति पहुंच रही थी, विश्व बैंक की रिपोर्ट-2005 के मुताबिक ट्रकों की देरी के कारण सालाना 900 करोड़ रुपए से लेकर 2300 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो रहा था.
 
 
विशेषज्ञों के अनुसार इस पहल से राज्यों की सीमा पर ट्रकों की कतार और प्रदूषण से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही अर्थव्यवस्था को भी सालाना जो 2300 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है उसकी बचत होगी. 

Tags

Advertisement