Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तानी सादिया को लखनऊ के सैयद से हुआ प्यार, लेकिन वीजा बना दीवार

पाकिस्तानी सादिया को लखनऊ के सैयद से हुआ प्यार, लेकिन वीजा बना दीवार

पाकिस्तान की लड़की और भारत के लड़के के प्यार के बीच एक वीजा दीवार बन गया है. जिसकी वजह से दोनों एक नहीं हो पा रहे हैं. पाकिस्तान के कराची की रहने वाली 25 साल की सदिया की शादी लखनऊ के 28 साल के सैयद से एक अगस्त को होने वाली है, लेकिन अभी तक सदिया को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल सका है.

Advertisement
  • July 4, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान की लड़की और भारत के लड़के के प्यार के बीच एक वीजा दीवार बन गया है. जिसकी वजह से दोनों एक नहीं हो पा रहे हैं. पाकिस्तान के कराची की रहने वाली 25 साल की सदिया की शादी लखनऊ के 28 साल के सैयद से एक अगस्त को होने वाली है, लेकिन अभी तक सदिया को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल सका है.
 
सदिया और उनके परिवार को भारत आने के लिए वीजा की जरूरत है लेकिन पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के कई चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें वीजा नहीं मिला है. जिसके बाद अब सदिया ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मामले में मदद मांगी है.
 
पिछले एक साल से सदिया का परिवार भारतीय उच्चायोग के कई चक्कर काट चुका है, लेकिन उच्चायोग ने भी बिना कारण बताए ही दो बार वीजा का आवेदन खारिज कर दिया है. इस मामले में सदिया कहती हैं, ‘मैं और मेरा परिवार काफी परेशान है. उच्चायोग ने भी बिना कारण बताए दो बार वीजा आवेदन खारिज कर दिया. हम पिछले एक साल से वीजा पाने की कोशिश कर रहे हैं.’
 
सदिया को लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे रिश्तों की वजह से उनके परिवार को वीजा नहीं मिल रहा है. सदिया ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर कहा, ‘इस बेटी की हेल्प कीजिए. आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं.’
 
बता दें कि सदिया का परिवार साल 2012 में भारत आया था. तब सदिया के परिवार ने लखनऊ की यात्रा भी की थी. उसी वक्त सदिया और सैयद की शादी तय कर दी गई थी. जिसके बाद से ही दोनों परिवार एक-दूसरे से फोन के माध्यम से जुड़े हुए हैं. 

Tags

Advertisement