नई दिल्ली : सिक्किम में भारत-चीन के बीच बढ़ते सीमा विवाद के बीच चीन ने भारतीय समुद्री सीमा के पास अपनी गतिविधियों में इजाफा कर दिया है. चीन पिछले दो महीनों में लगातार ही समुद्री सीमा के पास अपनी क्षमताओं में इजाफा करने में जुटा हुआ है.
आधिकारिक सूत्रों की माने तो चीन 7 जुलाई को भारत, अमेरिका और जापान के बीच होने वाले मालाबार युद्धाभ्यास से काफी डर गया है और इस युद्धाभ्यास में कौन से शिप शामिल होंगे इसकी जानकारी भी लेना चाह रहा है.
पिछले दो महीनों में भारतीय नौसेना उपग्रह और भारतीय नेवी चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. यह देखा गया है कि करीब 11 से 13 चीनी नौसेना इकाइयां भारतीय समुद्री सीमा में ऑपरेट कर रही हैं.
इन इकाइयों में चीनी नेवी की एक डिस्ट्ऱॉयर शिप, 1-2 फ़्रिगेट जहाज और एक टैंकर शामिल है. साथ ही चीन की योन क्लास पनडुब्बी को भी इस इलाके में देखा गया है. इसके साथ ही चीन ने अपने इंटेलिजेंस कामों में इस्तेमाल होने वाले शिप हाईविंग जिंग को भी समुद्र में उतार रखा है.
चीन लगातार ही हिंद महासागर में अपने इकॉनोमिक और मिलिट्री मकसद के लिए मैपिंग कर रहा है ताकि वो ना सिर्फ इस जगह प्राकृतिक मिनरल्स की तलाश कर सके बल्कि आने वाले वक्त में चीन की नेवल तैनाती को भी मदद मिलेगी. भारत का रक्षा विभाग लगातार ही चीन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.