Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीरी लोगों की मदद से फरार हुआ हिजबुल का कमांडर आतंकी रियाज

कश्मीरी लोगों की मदद से फरार हुआ हिजबुल का कमांडर आतंकी रियाज

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बमनू इलाके में घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने किफायत और जहांगीर नाम के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की.

Advertisement
  • July 3, 2017 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मलंगपुरा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बमनू इलाके में घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने किफायत और जहांगीर नाम के दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए. दोनों जाकिर मूसा गुट के बताये जा रहे हैं. एक और आतंकी के घिरे होने की खबर है.
 
इससे पहले पुलवामा के मलंगपुरा में स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षाबलों को चकमा देकर 3 आतंकी फरार हो गए हैं. इनमें हिजबुल का कमांडर रियाज नाइकू भी शामिल था. आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर के बाद इलाके को घेर लिया गया था. पुलिस और सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन को नाकाम करने के लिए लोगों ने पथराव भी किया.
 
 
बता दें कि सबजार भट के मारे जाने के बाद 29 वर्षिय रियाज नाइको हिजबुल का नया कमांडर बनाया गया था. रियाज को ये जिम्मेदारी देने के पीछे का मुख्य कारण ये था कि वह संगठन से जुड़े सभी आतंकियों में सबसे पुराना है. रियाज टेक-सैवी के अलावा धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को बढ़ावा देने में यकीन रखता है.
 
 
कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी बशीर लश्करी के जनाजे में आतंकियों का जमावड़ा दिखा. हाथों में हथियार लिए आतंकियों ने जमकर देश विरोधी नारे लगाए. रात के अंधेरे में भीड़ के बीच आतंकी घुसे और जनाजे के साथ चल पड़े. जनाजे में शामिल करीब 15 आतंकियों ने कई बार अंधाधुंध फायरिंग की. बशीर लश्करी के जनाजे में शामिल आतंकियों की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इससे पहले जुनैद मट्टू के जनाजे में भी आतंकियों का जमावड़ा हुआ था.

Tags

Advertisement