Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर इंडिया के प्लेन में AC नहीं चला तो यात्रियों ने मैगजीन्स को बना लिया पंखा

एयर इंडिया के प्लेन में AC नहीं चला तो यात्रियों ने मैगजीन्स को बना लिया पंखा

गर्मी और उमस भरे इस मौसम में अगर किसी को कहीं दूर की यात्रा तय करनी है तो कोई भी हवाई यात्रा को सबसे सही मानता है. समय की बचत और आरामदायक यात्रा के लिए लोग हजारों रुपए खर्च करके हवाई जहाज का टिकट करते हैं.

Advertisement
  • July 3, 2017 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गर्मी और उमस भरे इस मौसम में अगर किसी को कहीं दूर की यात्रा तय करनी है तो कोई भी हवाई यात्रा को सबसे सही मानता है. समय की बचत और आरामदायक यात्रा के लिए लोग हजारों रुपए खर्च करके हवाई जहाज का टिकट करते हैं.
 
अब अगर ऐसे में हजारों का टिकट करने के बाद भी यात्रियों को आरामदायक यात्रा नसीब ना हो तो क्या होगा. जाहिर सी बात है यात्रियों को गुस्सा आएगा और हंगामा भी करेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ है एयर इंडिया की फ्लाइट में. जहां एसी ना चलने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया.
 
एयर इंडिया के एक विमान में एसी नहीं चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग प्लेन में गर्मी से इतना ज्यादा परेशान हो गए कि उन्होंने मैगजीन्स को ही पंखा बना लिया.
 
बागडोगरा से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके प्लेन में एसी नहीं चला तो लोगों ने अखबारों और मैगजीन्स के सहारे ही सफर तय किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट की लापरवाही की वजह से फ्लाइट में एसी नहीं चला. प्लेन में सफर कर रहे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई.
 
यात्रियों ने एसी बंद होने पर हंगामा भी किया. सूत्रों की माने तो उड़ान भरते वक्त पायलट को इस बात की जानकारी थी कि एसी खराब है लेकिन फिर भी उसने विमान उड़ा दिया. जिसके बाद यात्रियों ने काफी विरोध भी किया. कई लोगों ने ट्विटर के जरिए भी अपनी नाराजगी जाहिर की.
 
 

Tags

Advertisement