नई दिल्ली: सय्यद सलाउद्दीन के इन्टरव्यू पर गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अशोक प्रसाद ने कहा कि ये जो भारत पहले से ही कहता आ रहा था कि हिजबुल मुजाहिद्दीन को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है, आज सलाउद्दीन ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है.
प्रसाद ने कहा कि उसको अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना सही है. बता दें कि हिजबुल चीफ सलाउद्दीन ने पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कबूल किया है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है.
सलाउद्दीन ने यह भी कबूल किया है कि आतंक फैलाने के लिए हिजबुल इंटरनेशनल मार्केट से भी हथियार खरीदता है. साथ ही उसने भारत में आतंकी हमले होने के पीछे भी हिजबुल का हाथ होने की बात कबूल की है.
हिजबुल चीफ सलाउद्दीन ने ये बात मान ली है कि भारत में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान पैसा देता है. पाकिस्तान के खिलाफ सलाउद्दीन का यह बड़ा कबूलनामा है. उसने ये बात पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देते हुए ही कबूल की है.
साथ ही सलाउद्दीन ने ये गीदड़ भभकी भी दी है कि जब भी चाहें भारत में हमला कर सकते हैं. हिजबुल चीफ को ऐसा लगने लगा है कि भारत को अगर एक धमकी दी जाएगी तब भी वह डर जाएगा. बता दें कि सलाउद्दीन को संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है.