श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर के बमनू में आज सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है.
अभी भी दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छुपे हाने की खबर है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. सीआरपीएफ, पुलिस और सेना को खबर मिली कि इस गांव मे आतंकी छिपे हैं. जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरुआत की वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग कर दी.
सुरक्षाबलों ने लश्कर और हिज्ब के तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी शुरू की. आतंकियों ने भी सुरक्षाबलों पर फायर किए, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. यहां देर रात तक हिंसक झड़पों का दौर जारी रहा. प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.