Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दिल्ली की जिंदगी में खुद को सेट करने में ‘प्रणब दा’ का साथ मिला – पीएम मोदी

मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दिल्ली की जिंदगी में खुद को सेट करने में ‘प्रणब दा’ का साथ मिला – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की खुलकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का साथ मिला. पीएम मोदी ने कहा कि " मेरे जीवन का सौभाग्‍य रहा कि प्रणव दा की अंगुली पकड़ कर दिल्ली की जिंदगी में अपने आप को स्‍थापित करने का मौका मिला.

Advertisement
  • July 2, 2017 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की खुलकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का साथ मिला.
 
पीएम मोदी ने कहा कि ” मेरे जीवन का सौभाग्‍य रहा कि प्रणव दा की अंगुली पकड़ कर दिल्ली की जिंदगी में अपने आप को स्‍थापित करने का मौका मिला. 
 
बता दें कि राष्ट्रपति भवन में ‘President A Statesman’ के लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी और प्रणव मुखर्जी दोनों मौजूद थे. पीएम ने इस मौके पर कहा कि मुझे इमर्जेंसी के दौरान अलग-अलग विचारधाराओं के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काम करने का मौका मिला. 
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रणब मुखर्जी जैसे राष्ट्रपति के साथ काम करने का अवसर मिला. मोदी ने कहा कि प्रेसीडेंसी, प्रोटोकॉल से कहीं ज्यादा है. पुस्तक में तस्वीरों के माध्यम से, हम अपने राष्ट्रपति के मानवीय पक्ष को देखते हैं और हमें गर्व महसूस होता है.
 
हालांकि, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी इस मौके पर कहा कि ‘हमने करीबी सहयोग में काम किया है. मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से की गई प्रशंसा पर आभार व्यक्त करता हूं. ‘
 

Tags

Advertisement