Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फ्लाइट की तर्ज पर अब ट्रेनों में भी मिलेगी इकोनॉमी क्लास की सुविधा

फ्लाइट की तर्ज पर अब ट्रेनों में भी मिलेगी इकोनॉमी क्लास की सुविधा

भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों को सस्ते में एसी का सफर कराने के लिए इकोनॉमी एसी क्लास की सुविधा देने की तैयारी में है

Advertisement
  • July 2, 2017 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों को सस्ते में एसी का सफर कराने के लिए इकोनॉमी एसी क्लास की सुविधा देने की तैयारी में है. मतलब अब फुल एसी ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी के अलावा इकोनॉमी क्लास के 3 टियर कोच होंगे. 
 
इकोनॉमी एसी क्लास में पैसेंजर्स को बिना कंबल के लिए ही सफर करना होगा. क्योंकि एसी का टेंपरेचर 24-25 डिग्री सेल्सियस होगा. इसके साथ-साथ रेलवे वातानूकुलित ट्रेनों के नए दरवाजे पूरी तरह से ऑटोमेटिक होंगे. रेलवे ने पुरानी सुविधाओं में बदलाव करने के मकसद से यह कदम उठाया है. 
 
 
रेलवे अधिकारियों की माने तो यात्रियों का सफर आरामदायक बनाने और उन्हें बाहर की गर्मी से बचाने के लिए नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. प्रस्तावित नई ट्रेन में इकोनॉमी एसी क्लास के कोच ज्यादा होंगे जिससे की अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके. 
 
फिलहाल ट्रेन कोच की बात करे तो एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर के अलावा केवल तीन प्रकार के सीट की व्यवस्था होती जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के कोच होते हैं. जबकि राजधानी, शताब्दी और हमसफर जैसी ट्रेनें पूरी तर से फुल एसी होती है. 

Tags

Advertisement