Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार, जमीन हड़पने का आरोप

UP: जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार, जमीन हड़पने का आरोप

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से पुलिस ने जेट एयरवेज के उपाध्यक्ष अवनीत सिंह बेदी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • July 2, 2017 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
साहिबाबाद : गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से पुलिस ने जेट एयरवेज के वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी) अवनीत सिंह बेदी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बड़ी कार्रवाई के पीछे जमीन हड़पने का मामला सामने आ रहा है.
 
पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. अवनीत सिंह बेदी पर गाजियाबाद नगर निगम की करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के मदद से निगम की जमीन पर कब्जा कर रखा है.
 
गौरतलब है कि इस मामले में निगम के अधिकारियों ने 21 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आज सुबह अवनीत सिंह बेदी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. 

Tags

Advertisement