Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज, राष्ट्रपति चुनाव पर हो सकती है चर्चा

जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज, राष्ट्रपति चुनाव पर हो सकती है चर्चा

बिहार में आज जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.

Advertisement
  • July 2, 2017 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बिहार में आज जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. वहीं राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के साथी जेडीयू और आरजेडी के बीच मतभेद बढ़ते दिख रहे हैं. जेडीयू ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली से किनारा कर लिया है. यह रैली 27 अगस्त को पटना में आयोजित की जाएगी.
 
इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और सभी जिलों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस बैठक में खास तौर पर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.
 
 
बता दें कि नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को देश का अगला राष्ट्रपति बनाए जाने को लेकर अपनी पार्टी का समर्थन दिया है. जबकि लालू प्रसाद और अन्य विपक्षी दल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के समर्थन में हैं. 
 
लालू प्रसाद यादव 27 अगस्त को पटना में बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन कर रहे हैं. जेडीयू इस रैली में हिस्सा नहीं ले रही है. लेकिन नीतीश कुमार इसमें व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा ले सकते हैं.
 
 
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि वह और बीएसपी चीफ महायावती इस रैली में हिस्सा लेंगे. रैली में कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, ओम प्रकाश चौटाला और देवगौड़ा जैसे वरिष्ठ विपक्षी नेता हिस्सा ले सकते हैं.  

Tags

Advertisement