Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: लक्ष्मीनगर में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

दिल्ली: लक्ष्मीनगर में तीन मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

बारिश के मौसम ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दिला दी लेकिन कई जगह ये आफत बन गई है, हाल ही में दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में भारी बारिश की वजह से देर रात एक इमारत गिर गई.

Advertisement
  • July 2, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बारिश के मौसम ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दिला दी लेकिन कई जगह ये आफत बन गई है, हाल ही में दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में भारी बारिश की वजह से देर रात एक इमारत गिर गई.
 
इस हादसे में तीन मंजिला इमारत ढह गई जिस वजह से कई लोग मलबे के नीचे दब गए. बता दें कि अब तक मलबे में से चार लोगों को निकालकर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है, वहीं अब भी कई लोगों के दबे होने की संभावाना जताई जा रही है. ये घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग चैन की नींद सो रहे थे यानी रात के करीब 2.30 बजे.
 
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि इमारत काफी पुरानी थी और खस्ताहाल में थी जिस कारण किसी अनहोनी होने की आशंका थी जिस वजह से नगर निगम में भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई. बिल्डिंग ढहने की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी और दमकल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
 

Tags

Advertisement