नई दिल्ली: चमकते दमकते हिन्दुस्तान की ये एक ऐसी तस्वीर जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. घुटनों तक पानी में डूबी हई जमीन. जहां मुश्किल से बेंचों की कतार लगाई गई है और इन बेंचो पर बिठाकर बच्चों का इम्तिहान लिया जा रहा है.
सवाल ये है कि बच्चों का ये कैसा इम्तिहान लिया जा रहा है.ये उस हिन्दुस्तान की तस्वीर है जिसका एक कदम चांद पर है. लेकिन देखिए इसी देश के नौनिहाल ऐसे हालात में पढ़ने और परीक्षा देने के लिए लाचार हैं.
इन स्कूल की इस बिल्डिंग के आसपास जैसे तालाब बन गया है. आने जाने के रास्ता भी नहीं बचा. मुश्किल से स्कूल के अंदर दाखिल हुए तो यहां पैर रखने के लिए एक इंच भी सूखी जमीन नहीं. स्कूल के बरामदे से लेकर क्लास रुम तक सभी जगह घुटनों भर पानी है.
पानी से भरे क्लासरुम में बच्चे बैठे कहां और पढ़े कैसे. स्कूल की जरूरी चीजों को बचाने के लिए तो ऑफिस में ताला लगा दिया गया है. लेकिन स्कूल की आफ ईयरली परीक्षा होनी है. हालात चाहे जैसे हों परीक्षा की पाबंदी तो तोड़ी नहीं जा सकती. इसलिए तय हुआ कि स्कूल से बाहर खुले आकाश के नीचे बच्चों का इम्तिहान होगा. आज इसी पर चर्चा करेंगे इंडिया न्यूज शो जिंदगी जरूरी है.