आम आदमी पर काफी बोझ साबित होगा GST, बढ़ेगी महंगाई: पी.चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) छोटे, लघु और मंझले व्यापारियों को बुरी तरह प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि बीजेपी सरकार ने जिस कानून को लागू किया है, वह उस तरह का नहीं है जैसै योजना मूल रूप में बनाई गई थी.

Advertisement
आम आदमी पर काफी बोझ साबित होगा GST, बढ़ेगी महंगाई: पी.चिदंबरम

Admin

  • July 1, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) छोटे, लघु और मंझले व्यापारियों को बुरी तरह प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि बीजेपी सरकार ने जिस कानून को लागू किया है, वह उस तरह का नहीं है जैसै योजना मूल रूप में बनाई गई थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जीएसटी आम आदमी पर बोझ काफी साबित होगा.
 
चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी से कई जरुरत की चीजें महंगी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीसएटी के खिलाफ नहीं है क्योंकि जिस तरह इस लागू किया जा रहा है, वह उसके खिलाफ है. व्यापारी वर्ग जीएसटी को समझने के लिए कुछ समय चाहते थे लेकिन सरकार ने उन्हें वक्त नहीं दिया. जिस वजह से हर रोज देश में व्यापारी भारत बंद का ऐलान कर देते हैं.
 
 
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यह असल जीएसटी नहीं है, जिसको लागू करने के लिए कांग्रेस ने इच्छा जताई थी और जिसे विशेषज्ञों ने तैयार किया था. इस जीएसटी का स्वरूप बदलकर लागू किया जाना बेहद दुखद है. अभी तक इससे बदतर कानून और कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इसे लागू होने के बाद महंगाई बढ़ेगी, इस पर सरकार ने अभी तक कुछ नहीं किया है.
 
 
जीएसटी का मतलब गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स है, जीएसटी पूरे देश के लिए इनडायरेक्‍ट टैक्‍स है, जो भारत को एक समान बाजार बनाएगा. जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी गुड्स एक ही कीमत पर मिलेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने रात 12 बजे बटन दबाकर जीएसटी लागू किया. 
 
 
जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश भर में 17 इनडायरेक्ट टैक्सों की जगह सिर्फ एक टैक्स जीएसटी लागू हो गया है. जीएसटी नें टैक्स के 4 स्लैब रखे गए हैं. पहला स्लैब 5%, दूसरा 12%, तीसरा 18% और चौथा स्लैब 28% का है. कई चीजें जीएसटी के दायरे से बाहर भी रखी गई हैं.

Tags

Advertisement