नई दिल्ली: इंदिरा गांधी स्टेडियम में पीएम मोदी ICAI के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ICAI का स्थापना दिवस है और संयोग है कि आज से ही भारत में जीएसटी की शुरुआत भी हुई है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश की संसद ने एक पवित्र अधिकार दिया है, बही खातों में सही को सही और गलत को गलत कहने का किया.
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे डॉक्टर समाज के और व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं वैसे ही सीए पर समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी होती है. डॉक्टर को पता होता है कि लोगों के बीमार होने पर उसकी कमाई बढ़ेगी लेकिन फिर भी वह मरीज को एहतियात बरतने को कहता है इसी तरह सीए पर आर्थिक जिम्मेदारियां होती हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनियाभर में भारत के सीए को उनकी समझ और बेहतरीन फाइनैंशल स्किल्स के लिए जाना जाता है. हमें वैश्विक स्तर के लिहाज से अपने मानव संसाधन को विकसित करने की दिशा में काम करना होगा. शास्त्रों में चार पुरुषार्थ बताए गए हैं-धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष. जैसे हम धर्म और मोक्ष की चर्चा करें तो ऋषि मुनि दिखते हैं उसी की बराबरी में अर्थजगत के कारोबार में सीए दिखते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सीए को अगर अर्थव्यवस्था का ऋषिमुनि कहें तो गलत नहीं होगा, जो प्यार आप मुझ पर बरसा रहे हैं, जैसे आप मेरा हौसला बढ़ा रहे हैं. यही प्यार मुझे दिल खोलकर बातें करने के लिए प्रेरित करता है. मेरी और आपकी देशभक्ति में कोई कमी नहीं. हम दोनों बराबरी से चाहते हैं कि देश आगे बढ़ें.
पीएम मोदी ने कहा कि आग लगने के बाद अगर घर को खड़ा करना है तो वह संभव हो जाता है लेकिन अगर कोई सदस्य चोरी करने की आदत रखता है तो वह परिवार कभी खड़ा नहीं हो सकता. बाढ़, भूकंप या फिर कोई भी बड़ा संकट हो जनता में सामर्थ्य होता है तो देश उससे बाहर आ जाता है लेकिन अगर उस देश में कुछ लोगों को चोरी की आदत लग जाए तो वह देश कभी उठ खड़ा नहीं हो पाता. सारे सपने टूट जाते हैं, विकास रूक जाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. नए कानून बनाए हैं, पुराने कानून और सख्त हुए हैं. कई देशों के साथ समझौते हुए हैं. विदेश में काले धन के खिलाफ कार्रवाई के असर की गवाही स्विस बैंक के ताजा आंकड़ों से मिल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि स्विस बैंक में भारतीयों की जमा राशि अभी तक के रेकॉर्ड में सबसे नीचे पहुंच गई है. स्विस बैंक की पिछले साल की रिपोर्ट में सामने आया है कि वहां जमा भारतीयों के पैसों में 45% की कमी आई है. 2013 में यह रकम 42% बढ़ी थी. अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों को बता दीजिएगा कि मैं अर्थव्यवस्था में सफाई अभियान भी चला रहा हूं.
पीएम मोदी ने कहा नोटबंदी का फैसला कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत बड़ा कदम था. मैंने सुना है कि 8 नवंबर के बाद आपलोगों को बहुत काम करना पड़ा. इतना काम जितना शायद पूरे करियर में करने की नौबत नहीं आई. सुना है कि कई सीए दिवाली की छुट्टियां मनाने गए थे. बुकिंग थी, लेकिन (नोटबंदी के फैसले के बाद) वे छुट्टियां रद्द कर वापस आ गए.
पीएम मोदी ने कहा कालेधन के खिलाफ सफाई अभियान में सरकार बहुत ऐक्टिव है. इस दौरान आए पैसों का सारा हिसाब रखा जा रहा है कि कहां से पैसे आए कहां गए. अभी किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है. 3 लाख से ज्यादा कंपनियां ऐसी मिली हैं जिनके सारा लेन-देन शक के घेरे में है. अभी ऐसी (जिनका सारा लेन-देन शक के घेरे में है) कंपनियों की संख्या बढ़ी सकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस सरकार की राजनीतिक सोच क्या है इसकी पहचान इस बात से हो जाएगी कि जीएसटी लागू होने से 48 घंटे पहले 1 लाख कंपनियों पर सरकार ने ताला लगा दिया है. कंपनी के रजिस्टर से इनका नाम हटा दिया गया है. एक मिनट में एक लाख से ज्यादा कंपनियों को एक झटके में खत्म करने की ताकत देखभक्ति की प्रेरणा से आती है. जिन्होंने गरीबों को लूटा है उन्हें गरीबों को लौटाना ही होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने इसके अलावा 37,000 शेल कंपनियों की पहचान कर ली है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. कालेधन के खिलाफ इस कार्रवाई का किसी भी राजनीतिक दल को कितना नुकसान हो सकता है इसका मुझे पता है, लेकिन किसी न किसी को तो देश के लिए जीना होगा. मेरा आपसे एक सवाल पूछने का मन करता है, बही को सही करने की जिसके हाथ में ताकत है, कोई तो होगा जिसने नोटबंदी के बाद इन कंपनियों की मदद की होगी.
पीएम मोगी ने कहा कि ये चोर लुटेरे, कंपनियां किसी न किसी आर्थिक डॉक्टर (CA) के पास तो जरूर गई होंगी. जिनके पास गईं क्या उन्हें उनको पहचानने की जरूरत नहीं थी. जिन लोगों ने ऐसी कंपनियों का साथ दिया है क्या उन्हें पहचानकर किनारे करने की जरूरत नहीं लगती है. उन्होंने कहा कि देश में 272,000 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, इसके अलावा उनके आर्टिकुलेट असिस्टेंट की संख्या 200,000 के बराबर है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते साल भारत से विदेश में घूमने जाने वालों की संख्या 2 करोड़ 18 लाख थी. इसके बावजूद भी क्या कारण है कि देश में सिर्फ 32 लाख लोग ही यह कहते हैं कि उनकी आय टैक्स रिटर्न में 10 लाख से ज्यादा बताई जाती है. उन्होंने कहा कि क्या देश में सिर्फ 32 लाख लोग हैं जो 10 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं. इनमें से ज्यातादर सैलरी क्लास हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में हर साल करोड़ों गाड़ियां खरीदी जाती हैं, लेकिन टैक्स नहीं दिया जाता. कोई भी व्यक्ति तभी टैक्स देता है जब आस-पास का माहौल सकारात्मक हो. अगर वह देखेगा कि सलाह देने वाला गलत राय दे रहा है तो वह गलत काम करने से डरेगा नहीं. इसीलिए सलाह देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई करनी होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल में सिर्फ 25 सीए पर कार्रवाई हुई है. देश की आजादी के लिए कई नौजवानों और महापुरुषों ने बलिदान दिया था. आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वालों में ज्यातादर वकील थे क्योंकि उन्हें कानून की जानकारी थी.