नई दिल्ली : एक जुलाई यानी की आज से देशभर में
जीएसटी लागू हो गया है इससे आम जनता के जीवन पर बड़ा बदलाव आएगा. आज की हमारी खबर के माध्यम से जानें की कौन सी ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ आप सिर्फ आधार कार्ड होने पर ही उठा सकेंगे.
यहां जरूरी होगा आधार कार्ड
– आयर रिटर्न फाइल करना
– पैन से आधार को लिंक करना
– आधार को पीएफ खाते से लिंक करना
– आधार बिना स्कॉलरशिप भी नहीं मिलेगी
– आधार के बिना PDS के तहत राशन मुश्किल
– बिना आधार पासपोर्ट के लिए अप्लाई नहीं
सरकार ने कदम उठाते हुए छोटी बजत योजनाओँ पर ब्याज दरें घटा दी हैं. सूत्रों की मानें तो सरकार ने पीपीएफ, किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत स्कीम की ब्जाज दरों में 0.1 प्रतिशत की कटौती की है. बता दें कि पहले पीपीएफ में लोगों को 7.9 प्रतिशत की ब्जाज दरें मिलती थीं. मगर अब 7.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. किसान विकास पत्र पर लोगों को 7.6 प्रतिशत ब्याज दर था, जो अब महज लोगों को 7.5 प्रतिशत ही ब्याज दर मिल पाएगा.