Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • असम में भारी बारिश से बाढ़, स्कूल में पानी के बीच बच्चों ने दी परीक्षा

असम में भारी बारिश से बाढ़, स्कूल में पानी के बीच बच्चों ने दी परीक्षा

भारी बारिश की वजह से असम में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोगों का सड़कों पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है. भारी बारिश की वजह से असम में स्कूलों में तक पानी भर गया है. आलम ये है कि बच्चों को भरे पानी के बीच बैठ कर ही परिक्षा देना पड़ रहा है.

Advertisement
  • July 1, 2017 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बरपेटा : भारी बारिश की वजह से असम में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोगों का सड़कों पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है. भारी बारिश की वजह से असम में स्कूलों में तक पानी भर गया है. आलम ये है कि बच्चों को भरे पानी के बीच बैठ कर ही परिक्षा देना पड़ रहा है.
 
असम के बरपेटा में बारिश की वजह से आई बाढ़ का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. स्कूलों में पानी भरा है और जलजमाव के बीच ही बच्चों को परीक्षा देनी पड़ रही है.
 
बरपेटा के कई स्कूलों के परिसर में पानी भर गया है. बच्चों को दिक्कतें उठाकर आना पड़ रहा है. परीक्षाएं होने के चलते ऐसे ही हालात में पेपर लिखने के अलावा और कोई चारा नहीं है.
 
बता दें कि देश के सभी इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. असम और बाकी उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो वहीं राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली है.
 
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी में झमाझम हुई बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दी, वहीं सड़कों पर बच्चों ने भी बारिश का भरपूर मजा लिया.

Tags

Advertisement