Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेंट्रल हॉल में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 14 साल की यात्रा अपने मुकाम पर…

सेंट्रल हॉल में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 14 साल की यात्रा अपने मुकाम पर…

जीएसटी पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंट्रल हाल में अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी एक एतिहासिक कदम है

Advertisement
  • June 30, 2017 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: जीएसटी पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंट्रल हाल में अपने संबोधन में कहा कि कुछ मिनट में हम जीएसटी का शुभारंभ करेंगे. जीएसटी लागू करना एक एतिहासिक कदम है. जीएसटी की कमेटी के साथ काम करने का मौका मिला. राष्ट्रपति ने कहा कि आज आधी रात को 14 साल की यात्रा अपने मुकाम पर पहुंचेगी.

राष्ट्रपति ने कहा कि जीएसटी से मुझे व्यक्तिगत रूप मे संतुष्टि मिली. ये 14 सालों लंबी यात्रा. स्टेट फाइनेंस मिनिस्टरों की टीम को सके लिए लगाया गया था. ये मेरे लिए पर्सनली सटिस्फैक्शन का समय है. क्योंकि वित्त मंत्री रहते हुए मैंने भी इसमें काफी कुछ लगाया है. उस दौरान कई राज्यों के वित्त मंत्री मिला. जीएसटी पर एकमत फैसलों पर राष्ट्रपति ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे भरोसा था कि आखिरकार जीएसटी लागू होगा.

ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग के पहले बोले वित्तमंत्री, जीएसटी से नए भारत का उदय होगा

जीएसटी पर मेरा विश्वास सही निकला. राष्ट्रपति ने जीएसटी काउंसिल की तारीफ करते हुए कहा कि काउंसिल ने अपना काम अच्छी तरह किया. जीएसटी में मनोरंजन को भी शामिल किया गया. जीएसटी को लागू करने के लिए नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों ने भी काफी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें- सेंट्रल हॉल से बोले PM मोदी- GST किसी एक दल की उपलब्धि नहीं, हम सबके प्रयासों का परिणाम है

जब ये बिल पास किया गया था तब मुझे ये मौका मिला कि संविधान का 101वां बदलाव किया जाए.ये केंद्र और राज्य का ज्वाइंट फोरम है. यह याद रखने योग्य है कि 18 मीटिंग के दौरान सभी निर्णय सर्वसम्मति के साथ लिए गए. टैक्स के लिए एक नए युग की शुरुआत होने वाली है. जीएसटी को बनाने के पार्टीगत विरोधों को दरकिनार किया गया.ये बेहद खुशी की बात है. 

Tags

Advertisement