Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेंट्रल हॉल से बोले PM मोदी- GST किसी एक दल की उपलब्धि नहीं, हम सबके प्रयासों का परिणाम है

सेंट्रल हॉल से बोले PM मोदी- GST किसी एक दल की उपलब्धि नहीं, हम सबके प्रयासों का परिणाम है

संसद के सेंट्रल हॉल में GST कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यरात्रि से हम देश का आगे का मार्ग सुनिश्चित करने जा रहे हैं. सवा सौ करोड़ देशवासी ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं. कुछ देर बाद देश नई दिशा की ओर चल पड़ेगा.

Advertisement
  • June 30, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: संसद के सेंट्रल हॉल में GST कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यरात्रि से हम देश का आगे का मार्ग सुनिश्चित करने जा रहे हैं. सवा सौ करोड़ देशवासी ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं. कुछ देर बाद देश नई दिशा की ओर चल पड़ेगा.
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जीएसटी की प्रक्रिया केवल अर्थव्यवस्था के दायरे तक सीमित नहीं है. यह (जीएसटी) किसी एक सरकार की उपलब्धि नहीं है, बल्कि हम सबके प्रयासों का परिणाम है. जीएसटी हम सबकी साझा विरासत है. जीएसटी किसी एक सरकार की सिद्दि नहीं है. 
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान सभा की पहली सभा का यह सभाग्रह (सेंट्रल हॉल) साक्षी है. इसमें नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव ऑम्बेडकर पहली कतार में बैठे थे. संसद का सेंट्रल हॉल, हमारी स्वतंत्रता, संविधान स्वीकार करने की ऐतिहासिक घटना का साक्षी है. जीएसटी पर संसद में पहले के सांसदों ने मौजूदा सांसदों ने लगातार चर्चा की है और उसी का परिणाम है कि आज हम इसे साकार रूप में देख पा रहे हैं. आज जीएसटी सभी राज्यों के उन मोतियों को एक धागे में पिरोने का और आर्थिक विकास के लिए सुचारू व्यवस्था लाने का एक उपाय है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी टीम इंडिया की काम करने की निष्ठा का परिचायक है, इससे गरीबों की समान रूप से चिंता की गई है. गीता के 18 अध्याय थे और संयोग देखिए कि जीएसटी काउंसिल की 18 बैठकों के बाद आज इसे लागू किया जा रहा है. अब गंगानगर से ईटानगर और लेह से लक्षद्वीप तक एक ही टैक्स रहेगा. राज्यों के अलग-अलग टैक्सों के कारण असमानता दिखती है. आज हम इससे मुक्ति की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
 
 
जीएसटी पर चाणक्य की सूक्ति का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोई काम कितना भी कठिन क्यों न हो अथक परिश्रम से इसे हासिल किया जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि अलबर्ट आइंस्टाइन दुनिया में अगर कोई चीज समझना सबसे ज्यादा मुश्किल है वो है इनकम टैक्स, अगर आज वो यहां होते तो पता नहीं क्या कहते.  
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने से 500 प्रकार की टैक्स से मुक्ति मिलेगी. सरदार पटेल ने देश का एकाकिकरण किया. जीएसटी लागू होने से 500 प्रकार की टैक्स से मुक्ति मिलेगी. सरदार पटेल ने देश का एकाकिकरण किया. जीएसटी के दौर पर देश एक आधुनिक टैक्स व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. यह व्यवस्था ज्यादा सरल और पारदर्शी है. इससे काला धन और भ्रष्टाचार रोका जा सकेगा. भरोसा है कि जीएसटी लागू होने से व्यापारी गरीबों को उसका लाभ देंगे.
 
पीएम मोदी ने आगे कही कि जीएसटी को लेकर जो लोग आशंकाएं जता रहे हैं उनसे आग्रह है कि वे ऐसा न करें. जीएसटी भारत में निवेश करने वालों के लिए भी आसानी पैदा करेगा. नई व्यवस्था (जीएसटी) से आम लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा. टोल प्लाजाओं पर लंबी-लंबी लाइनें अब नहीं मिलेंगी.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद ईमानदार आदमी बेवजह परेशान नहीं होगा. जीएसटी लागू होने से आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों को फायदा होगा. इस यात्रा (जीएसट लागू होने तक की) के राष्ट्रपति जी सहयात्री रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका आभारी हूं. 

Tags

Advertisement