Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लॉन्चिंग के पहले बोले वित्तमंत्री, जीएसटी से नए भारत का उदय होगा

लॉन्चिंग के पहले बोले वित्तमंत्री, जीएसटी से नए भारत का उदय होगा

जीएसटी लॉन्चिंग के पहले सेंट्रल हॉल को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी से नए भारत का उदय होगा

Advertisement
  • June 30, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली:  जीएसटी लॉन्चिंग के पहले सेंट्रल हॉल को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी से नए भारत का उदय होगा. सांसदों और राज्यों के अहम सहयोग से जीएसटी लागू करने में सफलता मिली, जीएसटी काउंसिंल  जीएसटी के लिए 18 बार मिल चुकी है.
 
अभी तक हर एक निर्णय सर्वसम्मति से हुआ है. अभी तक 24 रेगुलेशन बन चुके हैं. राज्य और केद्र के बीच सारे मतभेद दूर हो चुके हैं. जीएसटी की यात्रा 15 साल पहले शुरू हुई थी. जीएसटी में 23 टैक्स को समाप्त कर केवल एक टैक्स कर दिया गया है. पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रेट और चूंगी टैक्स से आजादी मिलेगी. महंगाई के उपर भी लगाम लगेगी.
 
टैक्स अवाइंडेंस कठिन होगा, देश की जीडीपी को लाभ मिलेगा. राज्य ने केंद्र ने सभी दलों ने सभी राज्य सरकारों ने एकमत से कार्य किया है. जीएसटी काउंसिल के सदस्य रात-रात भर लगे रहे. राष्ट्र के हित में पूरा देश एक साथ आया है. सभी राज्यों ने एक साथ आकर देश के संघीय ढांचे का उदाहरण है.
 
उन्होंने कहा कि आज हमार लक्ष्य सभी को एस साथ लेकर चलने का है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस यात्रा के अहम गवाह है. एनडीए 1 ने 2003 में ऐतिहासिक रिपोर्ट दी थी. जिसके बाद साल 2006 में यूपीए सरकार ने घोषणा की थी कि 2010 में इसे लागू किया जाएगा. जेटली ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के ही निर्णय का असर था कि केंद्र और राज्य एक साथ आ पाए. 

Tags

Advertisement