Advertisement

सनकी पति का आतंक, इस वजह से सरेआम पत्नी को मार दी गोली

अक्सर पति-पत्नी के बीच इस बात पर नोंकझोक होती है कि पत्नी नौकरी करेगी या नहीं? पत्नी कहती है नौकरी करूंगी. पति कहता है नौकरी नहीं घर पर रहो. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है ? लेकिन इसमें नया है ठीक ऐसे ही एक पत्नी पति की मर्जी के बगैर नौकरी के लिए स्कूल में इंटरव्यू देने चली गई और उसके बाद जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला था.

Advertisement
  • June 30, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: अक्सर पति-पत्नी के बीच इस बात पर नोंकझोक होती है कि पत्नी नौकरी करेगी या नहीं? पत्नी कहती है नौकरी करूंगी. पति कहता है नौकरी नहीं घर पर रहो. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है ? लेकिन इसमें नया है ठीक ऐसे ही एक पत्नी पति की मर्जी के बगैर नौकरी के लिए स्कूल में इंटरव्यू देने चली गई और उसके बाद जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला था.
 
जब पति को पता चला तो वह गुस्साया हुआ स्कूल पहुंच गया और पहले पत्नी को जमकर पीटा फिर गोली मार दी. बता दें कि जयपुर के हनुमान नगर विस्तार में एक स्कूल के बाहर सफेद रंग की एक कार आती है. जैसे ही कार रुकती है. नीले रंग का टॉप पहने एक महिला कार की तरफ बढ़ती है और तभी पीले रंग का टी शर्ट पहना एक शख्स उसकी पिटाई शुरु कर देता है.
 
इस वायरल वीडियो में एक और लड़की दिख रही है जो हेलमेट से पीले रंग के टी शर्ट पहने शख्स को रोकने की कोशिश करती है. इधर स्कूल के अंदर से सफेद शर्ट पहनी एक लड़की दौड़कर इधर से आती है लेकिन गोली की आवाज सुनकर भाग जाती है. एक झटके में पीले रंग की टी शर्ट पहने इस शख्स ने नीले रंग की टॉप पहनी महिला को एक के बाद एक चार गोली मार देता है.
 
चारों तरफ चीख पुकार मच जाती है.तभी एक छोटी बच्ची इधर दौड़ती हुई स्कूल के अंदर भाग जाती है. पीले रंग का टी शर्ट पहने ये शख्स इस लड़की के पीछे पड़ जाता है. स्कूल के गेट के पीछे जान बचाकर छिपने की कोशिश करती है लेकिन ये वहां आ धमकता है और ये देखिए कैसे पिटाई कर रहा है. पिस्टल बिल्कुल उसकी गर्दन में सटाकर गोली मारता है.

Tags

Advertisement