Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उफनती लहरों के बीच समंदर में हर कोई डूब रहा है लेकिन ये इकलौता लड़का नहीं…

उफनती लहरों के बीच समंदर में हर कोई डूब रहा है लेकिन ये इकलौता लड़का नहीं…

इन दिनों समुद्र के लहरों का वेग ऐसा प्रचंड है कि वो किनारे खड़े लोगों को अपनी तरफ खींच लेने को आमादा हैं. इन लहरों ने एक जिंदगी को अपने आगोश में ले भी लिया है.

Advertisement
  • June 30, 2017 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इन दिनों समुद्र के लहरों का वेग ऐसा प्रचंड है कि वो किनारे खड़े लोगों को अपनी तरफ खींच लेने को आमादा हैं. इन लहरों ने एक जिंदगी को अपने आगोश में ले भी लिया है. 
 
इंडिया न्यूज शो जिंदगी जरूरी है में आज देखेंगे कैसे समंदर के गहरे नीले पानी और उछलती-उमड़ती लहरों के बीच से एक हाथ मदद की खातिर बार-बार उठ रहा है. किनारे खड़ी भीड़ भी समंदर में समाती इस जिंदगी को बचाने की गुहार लगा रही है.जिसकी लहरों से खेलना इस लड़के के लिए मुसीबत का सबब बन गया.
 
समंदर में ये इकलौता लड़का ही नहीं डूब रहा है. इसके तीन साथी और हैं.जो गहरे पानी में डूबने की कगार पर हैं. लेकिन उनकी तस्वीरें कैमरे में नजर नहीं आ रही हैं. ये देखिए, समंदर में डूबते एक और लड़के की हल्की तस्वीर नजर आई. लेकिन बाकी दो लड़कों की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. समंदर में डूबते इन लड़कों के उठते हाथ और समंदर किनारे मची चीख-पुकार सुनकर दो गोताखोरों ने समंदर में छलांग लगा भी दी.
 
इन लड़कों को बचाने की खातिर एक और शख्स भी समंदर के गहने पानी में उतरा. अभी समंदर में पांच लोग दिख रहे हैं. इन लड़कों को बचाने की कोशिश के दौरान कई बार समंदर की लहरें गोताखोरों को भी अपनी चपेट में लेती नजर आ रही हैं..क्या दोनों लड़कों को बचाया जा सकेगा? क्या गोताखोरों की मेहनत रंग लाएगी? इन सवालों के जवाब बताएंगे शो जिंदगी जरूरी है.
 

Tags

Advertisement