नई दिल्ली: अब से कुछ घंटे बाद ही भारत में ‘एक देश एक टैक्स’ की आधारशीला रख दी जाएगी. आज जब आधी रात को संसद में घंटा बजेगा, तो देश के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म को एक नया नाम मिलेगा जीएसटी यानी कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स. आज रात 12 बजे संसद भवन में पीएम मोदी घंटा बजाकर पूरे देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू करेंगे.
मोदी सरकार इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है. हालांकि, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है. आइये जानते हैं इस कार्यक्रम की कुछ अहम बातों को.
1. आजादी के बाद यह चौथी बार होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में आधी रात को किसी कार्यक्रम का आयोजन होगा.
2. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सेंट्रल हॉल में घंटा बजाकर पूरे देश में जीएसटी के लागू होने की घोषणा करेंगे.
3. आज के समारोह में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी संबोधित करेंगे. साथ ही इसमें लोकसभा स्पीकर, उपराष्ट्रपति और कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
4. जीएसटी को लेकर विशेष कार्यक्रम में काफी लोगों को न्योता दिया गया है. इसमें बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन और लता भी शामिल होंगी. साथ ही रतन टाटा भी मौजूद रहेंगे.
5. केंद्र सरकार ने सभी सांसदों, मुख्यमंत्रियों और राज्यों के वित्तमंत्रियों को निमंत्रण भेजा है. उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह भी शिरकत कर सकते हैं.
6. लालू यादव की पार्टी ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. साथ ही जीएसटी का विरोध किया है. हालांकि, नीतीश कुमार की पार्टी ने समर्थन तो किया है, मगर कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है.
7. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जीएसटी के लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा और आम लोगों को टैक्स की झंझट से मुक्ति मिलेगी.
8. आज जीएसटी के विरोध में आज पूरा भारत बंद रहा. ट्रेड इंडस्ट्री ने इसका जमकर विरोध किया है.
9. जीएसटी लॉन्चिंग का कार्यक्रम आज रात पौने ग्यारह से शुरू होगा और 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा.
10. जीएसटी को लेकर होने वाले विशेष कार्यक्रम में 10 मिनट की दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी.