Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST के विरोध में ट्रेड इंडस्ट्री ने ‘भारत बंद’ का किया ऐलान, कहीं रोकी ट्रेन तो कहीं बाजार बंद

GST के विरोध में ट्रेड इंडस्ट्री ने ‘भारत बंद’ का किया ऐलान, कहीं रोकी ट्रेन तो कहीं बाजार बंद

जीएसटी के विरोध में कारोबारियों के शीर्ष संगठनों और ट्रेड इंडस्ट्री ने भारत बंद का एलान किया है. व्यापारियों ने दिल्ली में इस नई व्यवस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीएसटी को लेकर उनके हितों की अनदेखी हुई है.

Advertisement
  • June 30, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जीएसटी के विरोध में कारोबारियों के शीर्ष संगठनों और ट्रेड इंडस्ट्री ने भारत बंद का एलान किया है. व्यापारियों ने दिल्ली में इस नई व्यवस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीएसटी को लेकर उनके हितों की अनदेखी हुई है.
 
यूपी की राजधानी लखनऊ में व्यापारियों के भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है. यहां दुकानें बंद हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है. लखनऊ से सटे कानपुर में भी एक जुलाई से लागू होने जा रही नई कर व्यवस्था के खिलाफ व्यापारियों ने विरोध जताया. व्यापारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर जीएसटी का विरोध किया.
 
 
वाराणसी में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. बड़ी संख्या में व्यापारी जीएसटी के विरोध में बेड़ियां पहनकर सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. जीएसटी के विरोध में यूपी के तमाम शहरों से बंद की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मथुरा, फैजाबाद और देवरिया में व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे.
 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जीएसटी का विरोध देखने को मिला. मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेताओं ने जीएसटी के खिलाफ आवाज बुलंद कीं. उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखण्ड में भी जीएसटी के खिलाफ कारोबारियों ने मोर्चा खोला. हरिद्वार में सरकार का पुतला फूंका गया तो हल्द्वानी में दुकानें बंद रखकर विरोध जताया गया.
 
 
एमपी में भी जीएसटी के विरोध बुलाए गए भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. भोपाल, ग्वालियर और रायसेन में व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे और विरोध दर्ज कराया. व्यापारियों के भारत बंद के बीच भोपाल में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी जीएसटी के विरोध में सड़क पर उतरीं. कांग्रेस ने जीएसटी को बिना तैयारी लिया फैसला बताया.
 
 
राजस्थान में भी जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और दुकानें बंद रखीं. व्यापारियों ने फैसले को सरकार की मनमानी करार दिया. जीएसटी के विरोध में पर्यटन नगरी मनाली में भी व्यापारियों ने बंद रखा. जिससे हमेशा टूरिस्टों से गुलजार रहने वाले मॉल रोड पर सन्नाटा पसरा रहा.
 
संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी को लेकर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी जीएसटी लॉन्च करेंगे. जीएसटी लॉन्चिंग का कार्यक्रम शुक्रवार रात पौने ग्यारह बजे से शुरू होगा जो 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. कार्यक्रम में जीएसटी पर दो डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी.
 
 
क्या है GST 
GST का मतलब वस्तु एवं सेवा टैक्‍स है, जीएसटी पूरे देश के लिए इनडायरेक्‍ट टैक्‍स है, जो भारत को एक समान बाजार बनाएगा. जीएसटी लागू होने पर सभी राज्यों में लगभग सभी गुड्स एक ही कीमत पर मिलेंगे.

Tags

Advertisement