Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मिशन गुजरात के दूसरे दिन मोडासा में पीएम मोदी ने दो जल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मिशन गुजरात के दूसरे दिन मोडासा में पीएम मोदी ने दो जल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन मडोसा पहुंच गए हैं. उन्होंने वहां पहुंचकर दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है. पीएम ने यहां अरावली में एक वाटर सप्लाईट स्कीम भी शुरू की. प्रधानमंत्री ने यहां युवाओं और आदिवासियों को संबोधित भी किया.

Advertisement
  • June 30, 2017 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मडोसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन मडोसा पहुंच गए हैं. उन्होंने वहां पहुंचकर दो जल परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है. पीएम ने यहां अरावली में एक वाटर सप्लाईट स्कीम भी शुरू की. प्रधानमंत्री ने यहां युवाओं और आदिवासियों को संबोधित भी किया.
 
उन्होंने कहा कि मोडासा से उनका पुराना नाता है. उन्हें यहां मालपुर मोधरज पुरा रूट घूमते-घूमते लोगों से जुड़ने का और जीने का मौका मिला था. पीएम ने कहा कि अब पानी आ जाने के बाद जिंदगी में जितनी भी दिवाली मनाई हैं उन सबको इकट्ठा मनाने का मौका भी मिला है.
 
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने गुजरात में जितने समय भी काम किया कभी भी ऐसा-वैसा काम नहीं किया, काम में कभी भी लापरवाही नहीं की गई. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता की सेवा उन्होंने, केशुभाई, आनंदी बेन, विजय रुपाणी हो जिसने भी की सभी ने मन से काम किया.
 
बता दें कि आज पीएम मोदी के गुजरात दौरा का दूसरा दिन है. वह टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे. शाम में पीएम मोदी का अहमदाबाद में कार्यक्रम है. जहां मनिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. देर शाम पीएम अहमदाबाद से दिल्ली लौट जाएंगे.
 
 
इससे पहले गुरुवार को राजकोट में पीएम मोदी ने रोड शो किया. बरसाती माहौल के बावजूद इस रोड शो में लाखों लोग शामिल हुए थे. शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम नरेंद्र मोदी पूरी रैली में हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिवादन करते रहे. भीड़ में पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी शामिल थे.

Tags

Advertisement