कटड़ा : हर साल हजारों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन इन दिनों तेज बारिश और भूस्खलन ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. हाल ही में भूस्खलन की ये घटना हिमकोटि के पास हुई.
भूस्खलन की वजह से मलबा गिरा जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हो गए हैं. भूस्खलन के कारण यात्रा को पहले रोक दिया गया था लेकिन अब श्रद्धालुओं को पुराने रास्ते से भेजा जा रहा है. ये हादसा अर्धकुंवारी में नए रास्ते पर पहाड़ से मलबा गिरने से ये हादसा हुआ है.
श्राईन बोर्ड के कर्मचारी मलबा हटाने में जुट गए हैं, घायल लोगों को इलाज के लिए कट़डा अस्पताल भेजा गया है. गौरतलब है कि राज्य में दूसरी तरफ रामबन और उधमपुर जिलों में शुक्रवार को भूस्खलन होने के कारण 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.