Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST के लॉन्चिंग कार्यक्रम में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, RJD ने भी किया किनारा

GST के लॉन्चिंग कार्यक्रम में नहीं जाएंगे नीतीश कुमार, RJD ने भी किया किनारा

आज रात 12 बजे से देशभर में जीएसटी लागू हो जाएगा, इसके लिए संसद भवन में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जीएसटी के मुद्दे पर पीएम मोदी का समर्थन करने वाले नीतीश कुमार ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

Advertisement
  • June 30, 2017 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज रात 12 बजे से देशभर में जीएसटी लागू हो जाएगा, इसके लिए संसद भवन में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जीएसटी के मुद्दे पर पीएम मोदी का समर्थन करने वाले नीतीश कुमार ही इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई कार्यक्रम में शामिल होना है, जिस वजह से उनके बजाय बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव शामिल होंगे.
 
 
विपक्ष रहेगा दूर
 
जीएसटी के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कांग्रेस, वामपंथी दल, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियां दूरी बनाएंगी. बता दें कि इन पार्टियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. केजरीवाल सरकार की आम आदमी पार्टी भी संसद के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. आरजेडी ने भी सरकार के समारोह का बहिष्कार किया है. 
 
 
ये होंगे मुख्य अतिथि 
 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह.
 
कई बड़ी हस्तियां भी होंगी शामिल
 
जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, रतन टाटा के साथ-साथ हरीश साल्वे, सोली सोराबजी, समेत कई अन्य लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे.
 

 

Tags

Advertisement