Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब पूरा होगा घर खरीदने का सपना, DDA ने लॉन्च की हाउजिंग स्कीम 2017

अब पूरा होगा घर खरीदने का सपना, DDA ने लॉन्च की हाउजिंग स्कीम 2017

आप भी अगर दिल्ली में अपने आशियाने का सपना देखते हैं तो अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने DDA हाउजिंग स्कीम 2017 को लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
  • June 30, 2017 6:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आप भी अगर दिल्ली में अपने आशियाने का सपना देखते हैं तो अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने DDA हाउजिंग स्कीम 2017 को लॉन्च कर दिया है.
 
इस बार DDA हाउजिंग स्कीम 2017 में 12072 फ्लैट्स हैं, इस बार अगर आप फ्लैट्स के लिए आवेदन करने वाले हैं तो अपने साथ आधार कार्ड जरूर रख लें क्योंकि फॉर्म में आधार का एक नया कॉलम जोड़ा गया है. रोहिणी सेक्टर-34और 35 में करीब 4349 फ्लैट्स हैं, इस स्कीम में 87 फ्लैट एचआईजी भी रखे गए हैं, इनमें 20-20 फ्लैट वसंतकुंज और द्वारका में है.
 
 
बता दें कि इस बात को साफ कर दिया गया है कि आधार जरूरी नहीं है, सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में तकरीबन 5 लाख ब्रोशर छपवाए जा रहे हैं, ध्यान दें कि इस बार ब्रोशर के साथ अटैच फॉर्म की कीमत 200 रुपए होगी. गौरतलब है कि हाउजिंग स्कीम 2014 में इस ब्रोशर की कीमत 150 रुपए थी. डीडीए को इस बात की उम्मीद है कि DDA हाउजिंग स्कीम 2017 के लिए उनके पास 10 लाख से अधिक आवेदन आएंगे.
 

Tags

Advertisement