अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज उत्तरी गुजरात के अरावली में 552 करोड़ की लागत से दो जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, तो वहीं दोपहर में टेक्सटाइल इंडिया 2017 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
शाम में पीएम मोदी का अहमदाबाद में कार्यक्रम है. जहां मनिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. देर शाम पीएम अहमदाबाद से दिल्ली लौट जाएंगे.
गुरुवार को राजकोट में पीएम मोदी ने रोड शो किया. बरसाती माहौल के बावजूद इस रोड शो में लाखों लोग शामिल हुए थे. शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम
नरेंद्र मोदी पूरी रैली में हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों का अभिवादन करते रहे. भीड़ में पूर्व राजपरिवार के सदस्य भी शामिल थे.
पीएम मोदी का रोड शो आजी डैम के करीब से शुरू हुआ था, जो अमूल सर्किल, डीलक्स सिनेमा, किशानपरा, मेयर बंगलो होते हुए हवाई अड्डे पर पहुंचा. मोदी ने कहा कि 40 साल बाद राजकोट में कोई पीएम आया है. राजकोट का प्यार भूल नहीं सकता, अगर राजकोट ने चुन कर गांधीनगर नहीं भेजा होता तो दिल्ली नहीं पहुंच पाता.
राजकोट में सामाजिक अधिकारिता शिविर कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि दिव्यांग समाज की जिम्मेदारी हैं. उनके लिए हमारे मन में संवेदनाएं होनी चाहिए.