नई दिल्ली: स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा रकम लगभग आधी हो गई है. साल 2016 में स्विस बैंक में जमा रकम तकरीबन 4500 करोड़ रुपए हो गई है. स्विट्जलैंड की केंद्रीय बैंकिंग अथॉरिटी स्विस नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्विस बैंकों में भारतीयों की ओर से जमा की गई राशि 2016 के अंत में 665 मिलियन स्विस फ्रैंक थी.
सालाना आंकड़ों की मानें तो साल 2006 के समय भारतीयों का सबसे ज्यादा धन स्विस बैंकों में था. उस समय भारतीयों ने स्विस बैंकों में 23000 करोड़ की रकम जमा कर रखी थी. साल 2011 और 2013 में स्विस बैंकों में भारतीयों पैसे जमा करने में वृद्धि दर्ज हुई थी. लेकिन साल 2016 में भारतीयों ने स्विस बैंकों से अब तक सबसे अधिक 45 फीसदी की धनराशि निकाल ली है.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने विदेशों में कालाधन रखने वालों के लिए आम माफी की योजना चलाई थी, जिसमें काफी धन वापस देश में आया भी था. स्विस बैंकों में जमा पैसों में भारतीय पैसों में आई कमी के पीछे केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए ठोस कदम बताया जा रहा है.
कुछ समय पहले ही स्विट्जरलैंड ने भारत और 40 अन्य देशों के साथ अपने यहां संबंधित देश के लोगों के वित्तीय खातों, संदिग्ध काले धन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान की व्यवस्था को मंजूरी दी थी. सरकार ने इस व्यवस्था को वर्ष 2018 से संबंधित सूचनाओं के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है.