पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए शराबबंदी और नशामुक्ति बड़ा एजेंडा है लेकिन सूबे के पुलिस अफसर इसे लेकर कतई संजीदा नहीं. नशीली चीजों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस अफसर मोबाइल गेम खेलते हुए नजर आए.
सामने मंच पर मुख्यमंत्री मौजूद थे लेकिन सीएम और सेमिनार से बेपरवाह साहब लोग मोबाइल पर जरुरी काम निपटाने में लगे रहे. कार्यक्रम कब शुरु हुआ कब खत्म हुआ, इन अफसरों को कुछ खबर नहीं. बीच की कतार में कुर्सी पर बैठे हुए एसपी पंकज कुमार राज लगातार कैंडीक्रश खेलते रहे और उनकी बगल में बैठ ये साहब भी उन्हें एकटक मोबाइल गेम खेलते हुए देखते रहे.
पटना के एसएसपी मनु महाराज किसी तारूफ के मोहताज नहीं. ये साहब भी कार्यक्रम से अनजान व्हाट्स ऐप पर तस्वीर देखने में मशगूल नजर आए. एक अफसर तो मोबाइल पर अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया की तस्वीर देर तक निहारते रहे.
ऐसी कई हैरान करने वाली तस्वीरें एक बेहद अहम कार्यक्रम में नजर आईं जहां सीएम नीतीश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम सीएम सचिवालय में था जिसका मुद्दा ड्रग एडिक्शन और नशीली चीजों का अवैध कारोबार था. पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के इस कार्यक्रम में राज्य के बड़े पुलिस अफसरों के अलावा लगभग सभी जिले के एसपी मौजूद थे.
लेकिन जब मंच से नीतीश कुमार अफसरों को नशामुक्ति पर सख्त होने की हिदायत दे रहे थे. तब ये अफसर मोबाइल फोन पर बिजी नजर आए, कोई गेम खेल रहा था. कोई तस्वीरें देख रहा था तो किसी को चैटिंग करने से फुर्सत नहीं थी.. मोबाइल पर ज़रूरी मैसेज देखने को लेकर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता. लेकिन बेहद अहम मीटिंग में ज़िम्मेदार अफसर अगर कैंडी क्रश गेम खेलते और तस्वीरें देखते नज़र आएंगे तो सवाल भी उठेंगे.