Advertisement

पुलिस ने सिखाया गोरक्षकों को सबक, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

अब तक देखते-सुनते आ रहा था कि गाय के नाम पर गोरक्षकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. कभी किसी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया तो किसी की जान ले ली.

Advertisement
  • June 29, 2017 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अब तक देखते-सुनते आ रहा था कि गाय के नाम पर गोरक्षकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. कभी किसी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया तो किसी की जान ले ली. लेकिन इस बार उल्टा हुआ है. पुलिस ने गोरक्षकों को ऐसा सबक सिखाया कि वो फिर कभी किसी को परेशान नहीं करेंगे.
 
पहली बार ऊंट आया पहाड़ के नीचे आया. गोरक्षा-गोरक्षा के नाम पर गुंडई जब दिल्ली से करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर शुरू हुई तो पुलिस ने बता दिया कि ये तो यहां नहीं चलेगा. गोरक्षा के नाम पर गुंडई करने वाले एक-एक शख्स की जमकर धुनाई हुई. जो जहां मिले जैसे मिला वैसे मारा. झोपड़ी किनारे खड़े तीन तथाकथित गोरक्षक चिल्ला रहे हैं और दो पुलिसवाले उन पर डंडे बरसा रहे हैं.
 
तभी कुछ और पुलिसवाले पहुंचते हैं, और वो भी उन्हें पीटना शुरू कर देते हैं. पुलिस की मार से बचने के लिए तीनों लोग वहां से भागते हैं, लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर नहीं जा पाते. पुलिसवाले मौजूद हैं और सबके हाथ में डंडा है. पुलिसवाले ने तो दूर से ही डंडा फेंककर मारा. पहली बार गो रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले गुंडों से ज्यादा पुलिस दिखाई दे रही है. लग रहा पुलिस पहले से तैयार थी कि कुछ भी हो जाए गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी कम से कम यहां तो नहीं चलने देंगे. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement