इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन मामले में भारतीय राजनयिक को तलब किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सैनिकों की ओर से कथित सीजफायर उल्लंघन को लेकर गुरुवार को भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को समन जारी किया है.
पाकिस्तान ने ये समन हाल ही में बॉर्डर के पास कथित तौर पर भारतीय जवान की ओर से हुए सीजफायर उल्लंघन मामले में भारतीय उच्चायुक्त एस रघुराम को सम्मन जारी किया है. साथ ही सीजफायर के उल्लंघन की निंदा की है.
पाकिस्तान के विदेश विभाग की ओर से रघुराम को ये सम्मन जारी किया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जून को भारतीय जवानों की ओर से गोलीबारी में पाकिस्तान अधीन कश्मीर के निकियाल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास एक शख्स की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गये थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी.
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने भारत सरकरा से आग्रह किया कि वह 2003 के संघर्ष विराम का सम्मान करे. इस घटना तथा अन्य दूसरी घटनाओँ की जांच कराएं. साथ ही ये कहबा कि भारतीय सुरक्षा बलों को संघर्ष विराम का सम्मान करने का निर्देश दें और लाइन ऑफ कंट्रोल पर शांति कायम रखे.