Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST का जबरदस्त विरोध, चांदनी चौक में सड़कों पर उतरे व्यापारी

GST का जबरदस्त विरोध, चांदनी चौक में सड़कों पर उतरे व्यापारी

1 जुलाई से देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही इसका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
  • June 29, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : 1 जुलाई से देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही इसका जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.
 
गुरुवार की सुबह से ही दिल्ली के चांदनी चौक में व्यापारी जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. चांदनी चौक में लाल किले के सामने व्यापारी वर्ग जीएसटी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. व्यापारियों की भीड़ की वजह से चांदनी चौक में भारी जाम भी लग गया है.
 
वहीं GST को लेकर गुजरात के जामनगर में भी व्यापारी महामण्डल ने बंद का ऐलान किया था. जिसके बाद आज पूरा शहर बंद के समर्थन में खड़ा हुआ है. इतना ही व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में बाइक से रैलियां भी निकाली है.
 
वहीं राजस्थान के जयपुर में भी 27 जून से चार दिन तक कपड़ा व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे. इतना ही नहीं 30 जून से 3 जुलाई तक मंडियां भी बंद रहेंगी. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि 7 दिनों तक बंद के दौरान करीब 20 हजार करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय प्रभावित होगा.

Tags

Advertisement